संविधान के महत्त्वपूर्ण अनुच्छेद और अनुसूची : Indian Constitution Question and Answer

संविधान के महत्त्वपूर्ण अनुच्छेद और अनुसूची : भारतीय राज्यव्यवस्था (Articles and Schedule of the Constitution : Indian Polity)

संविधान के महत्त्वपूर्ण अनुच्छेद और अनुसूची : भारतीय राज्यव्यवस्था
Hello,
दोस्तों आज के इस Post में "संविधान के अनुच्छेद और अनुसूची" (Articles and Schedule of the Constitution) के उन सभी प्रश्नों को प्रस्तुत कर रहे हैं जो Indian Politics and Constitution विषय पर अध्ययन हेतु Most Important Question and Answer हैं और आने वाले One Day Competitive Exam जैसे कि RAILWAY/SSC/IAS/ PCS/UPPSC/BSSC एवं अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ में पूछे जाने की अधिक संभावना है। इन अभी प्रश्नों को आपको व्याख्या सहित प्रस्तुत किया हूँ ताकि आप असानी से समझ सकें और याद हो जाय।

1. विवाह व विवाह-विच्छेद और गोद लेना निम्नलिखित से किस सूची के अंतर्गत सम्मिलित हैं?
(A) सूची ।- संघ सूची में
(B) सूची ।।- राज्य सूची में
(C) सूची ।।।- समवर्ती सूची मे
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C)
विवाह व विवाह-विच्छेद और गोद लेना (Adoption) समवर्ती सूची में सम्मिलित किया गया है। भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची (Seventh Schedule) के अन्तर्गत सूची- ।।। में समवर्ती सूची (Concurrent List) का उल्लेख किया गया है। समवर्ती सूची पर विधि बनाने का अधिकार संसद और राज्य विधान मण्डल दोनों को है किन्तु दोनों विधियों में विरोध होने पर संसद द्वारा बनाई गई विधि मान्य होगी। भारतीय संविधान में समवर्ती सूची का उपबंध ऑस्ट्रेलिया के संविधान से लिया गया है।

2. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची का है?
(A) पुलिस
(B) दंड विधि
(C) रेडियो और टेलीविजन
(D) विदेशी मामले
उत्तर (B)
दंड विधि (Criminal Law) समवर्ती सूची का विषय है। रेडियो एवं टेलीविजन आदि अन्य संचार साधन संघ सूची में, जबकि पुलिस राज्य सूची का विषय है। संविधान की सातवीं अनुसूची को तीन सूचियों संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची में विभाजित किया गया है। वर्तमान में संघ सूची में 100, राज्य सूची में 61 तथा समवर्ती सूची में 52 विषय सम्मिलित है।

3. स्थानीय स्वशासन निम्नलिखित में से किस सूची के अन्तर्गत सम्मिलित है?
(A) संघीय सूची 
(B) राज्य सूची
(C) समवर्ती सूची 
(D) अवशिष्ट सूची
उत्तर (B)
संविधान की सातवीं अनुसूची के अन्तर्गत राज्य सूची (State List) में स्थानीय स्वशासन (Local Self-Government) का प्रावधान किया गया है। बलवंत राय मेहता को भारत में पंचायती राज व्यवस्था (Panchayati Raj System) का वास्तुकार (Architect) या शिल्पी कहा जाता है।

4. भारतीय संविधान की बारहवीं अनुसूची निम्नलिखित में से किससे सम्बंधित है?
(A) नगरपालिकाओं से
(B) पंचायती राज व्यवस्था से
(C) केन्द्र-राज्य संबंध सें
(D) भ्रष्टाचार निवारण से
उत्तर (A)
74वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 ई. द्वारा संविधान में बारहवीं अनुसूची का जोड़ा गया है। इसमें नगरपालिकाओं (Municipalities) से सम्बंधित प्रावधानों का उल्लेख किया गया है। इस अनुसूची में 18 विषय सम्मिलित किये गये हैं।

5. सूची-। की सूची-॥ से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
         सूची-।                    सूची-॥
      (अनुच्छेद)                (विषय)
(A) अनुच्छेद-54   - 1. भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन
(B) अनुच्छेद-75   - 2. PM और मंत्रिपरिपद की नियुक्ति
(C) अनुच्छेद-155 - 3. राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति
(D) अनुच्छेद-164 - 4. CM और मंत्रिपरिषद की नियुक्ति
कूट:
      A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 1 2 4 3
(C) 1 3 2 4
(D) 4 3 1 3
उत्तर (A)
संविधान के अनुच्छेद-54 में भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन संबंधी प्रावधान है। अनुच्छेद-75 के अनुसार, प्रधानमंत्री की नियुक्ति (Appointment) राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर करेगा। अनुच्छेद-155 के अनुसार, राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा तथा अनुच्छेद-164 के अंतर्गत मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल, मुख्यमंत्री की सलाह पर करेगा।

6. सूची-। को सूची-॥ से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए
         सूची-।                सूची-॥
(A) भाग-IX       - 1. संघ राज्य क्षेत्र
(B) भाग-VIII     - 2. मूल कर्त्तव्य
(C) भाग-IX(क) - 3. पंचायत
(D) भाग-IV(क) - 4. नगरपालिकाएँ
कूटः
      A B C D 
(A) 3 1 4 2
(B) 1 2 3 4
(C) 2 4 1 3
(D) 4 3 2 1
उत्तर (A)
संविधान का भाग- IX, पंचायतों से संबंधित है इसे 73वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा जोड़ा गया। भाग- VIII, में संघ राज्य क्षेत्रों का प्रावधान किया गया है। भाग- IX(क) नगर पालिका से संबंधित है इसे 74वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 के द्वारा जोड़ा गया। भाग-IV(क) मूल कर्तव्यों से सम्बंधित है इसे सरदार स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिशों के आधार पर 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा जोड़ा गया।

7. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है?
(A) अनुच्छेद-17   - 1. विधि के समक्ष समानता
(B) अनुच्छेद-78   - 2. संसद का गठन
(C) अनुच्छेद-192 - 3. संसद सदस्यों के वेतन एवं भत्ते
(D) अनुच्छेद-352 - 4. आपातकाल की उदघोषणा
उत्तर (D)
संविधान का अनुच्छेद-352 आपातकाल की उदघोषणा (Proclamation of Emergency) से सम्बंधित है। संविधान के भाग-18 में अनुच्छेद-352 से 360 तक आपातकाल का उल्लेख किया गया है। भारतीय संविधान मे आपातकाल (Emergency) का उपबंध जर्मनी के वाइमर संविधान से लिया गया है।

8. निम्नलिखित में से कौन-सी मद भारत के संविधान की समवर्ती सूची में है?
(A) जनसंख्या नियंत्रण और परिवार नियोजन
(B) लोक स्वास्थ्य और स्वच्छता
(C) पथकर (Toll Tax)
(D) सट्टेबाजी और जुआ 
उत्तर (A)
जनसंख्या नियन्त्रण एवं परिवार नियोजन (Population Control and Family Planning) को भारत के संविधान की समवर्ती सूची में 42 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा शामिल किया गया जबकि लोक स्वास्थ्य और स्वच्छता (Public Health and Sanitation), पथकर (Tools) तथा सट्टेबाजी और जुआ (Betting And Gambling) राज्य सूची के विषय है।

9. भारतीय संविधान की किस अनुसूचि में से राज्य के नामों की सूची तथा उनके राज्य क्षेत्रो का उल्लेख किया गया है?
(A) पहली अनुसूची
(B) दूसरी अनुसूची
(C) तीसरी अनुसूची
(D) चौथी अनुसूची
उत्तर (A)
संविधान की पहली अनुसूची (First Schedule) में राज्य एवं संघ राज्य क्षेत्रों, दूसरी अनुसूची में संवैधानिक प्राधिकारियों (Constitutional Authorities) के वेतन एवं भत्तो, तीसरी अनुसूची में शपथ या प्रतिज्ञान (Oath or Affirmation) का प्रारूप तथा चौथी अनुसूची में राज्यसभा में राज्यों के लिए स्थानों के आवंटन (Allocation) का प्रावधान किया गया है।

10. सूची-। को सूची- ।। से सुमेलित कीजिए तथा दिए गए कुट से सही उत्तर का चयन कीजिए।
            सूची-।            सूची-।।
        (अनुच्छेद)          (विषय)
(A) अनुच्छेद-124 - 1. उच्चतम न्यायालय
(B) अनुच्छेद-5     - 2. नागरिकता
(C) अनुच्छेद-352 - 3. आपातकाल
(D) अनुच्छेद-245 - 4. विधायी शक्तियों का वितरण
कूटः
A B C D
(A) 1 2 3 4
(B) 2 3 4 1
(C) 4 2 1 3
(D) 4 3 1 2
उत्तर (A)
संविधान के अनुच्छेद-124 में उच्चतम न्यायालय की स्थापना (Establishment) और गठन, अनुच्छेद-5 में नागरिकता अनुच्छेद-352 में आपातकाल की उद्घोषणा तथा अनुच्छेद-245 में विधायी शक्तियों (Legislative Powers) के वितरण का प्रावधान किया गया है।

11. संविधान की किस अनुसूची में विभिन्न राज्यों में अनुसूचित क्षेत्रों के प्रशासन और नियंत्रण के लिए विशेष उपबंध किए गए हैं?
(A) तीसरी
(B) पाँचवों
(C) सातवीं
(D) नौवी
उत्तर (B)
संविधान की पाँचवीं अनुसूची में अनुसूचित क्षेत्रों (Scheduled Area) और अनुसूचित जनजातियों (Scheduled Tribes) के प्रशासन और नियन्त्रण का प्रावधान किया गया है।

12. भारत के संविधान के अंतर्गत विषय तथा सम्बंधित सूची के विषय में निम्न योगों में से कौन एक सुमेलित नहीं है?
          विषय                        सूची
(A) वन                       - समवर्ती सूची
(B) शेयर बाजार          - समवर्ती सूची
(C) डाकघर बचत बैंक - संघीय सूची
(D) लोक स्वास्थ्य        - राज्य सूची
उत्तर (B)
वन (Forest) समवर्ती सूची में सम्मिलित है। लोक स्वास्थ्य राज्य सूची में तथा शेयर बाजार एवं डाकघर बचत बैंक संघ सूची में शामिल विषय है।

13. भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ है?
(A) 12 अनुसूचियाँ
(B) 16 अनुसूचियाँ
(C) 8 अनुसूचियाँ
(D) 10 अनुसूचियाँ
उत्तर (A)
भारत के मूल संविधान में केवल 8 अनुसूचियाँ थीं, जबकि वर्तमान में कुल 12 अनुसूचियाँ हैं।

14. निम्न में से कौन राज्य सूची में शामिल विषय है?
(A) रेलवे पुलिस
(B) निगम कर
(C) जनगणना
(D) आर्थिक एवं सामाजिक नियोजन
उत्तर (A)
रेलवे पुलिस राज्य सूची (State List) का विषय है। जबकि निगम कर (Corporation Tax) और जनगणना (Census) संघ सूची का विषय है। आर्थिक एवं सामाजिक नियोजन (Economic and Social Planning) समवर्ती सूची का विषय है।

15. निम्नलिखित में से कौन-सा सही सुमेलित है?
(A) उच्च न्यायालय            - अनुच्छेद-318
(B) निर्वाचन आयोग          - अनुच्छेद-324
(C) संघ लोक सेवा आयोग - अनुच्छेद-332
(D) महाधिवक्ता                - अनुच्छेद-351
उत्तर (B)
संविधान के अनुच्छेद-324 के अन्तर्गत निर्वाचन आयोग (Election Commission) के गठन, अनुच्छेद-216 में उच्च न्यायालय (High Court) के गठन, अनुच्छेद-315 के अन्तर्गत संघ एवं राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग (Public Service Commissions) का गठन तथा अनुच्छेद-165 के अन्तर्गत राज्यों के महाधिवक्ता (Advocate-General) की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है।

16. निम्नलिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची में शामिल है?
(A) कृषि
(B) शिक्षा
(C) पुलिस
(D) रक्षा
उत्तर (B)
शिक्षा मूल संविधान में संघ सूची (Union List) में सम्मिलित था, किन्तु संघ राज्य दोनों के लिए इसके समान महत्व को देखते हुए इसे 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 के द्वारा समवर्ती सूची में सम्मिलित कर दिया गया है।

17. निम्नलिखित में कौन एक सही सुमेलित नहीं है?
(A) अनुच्छेद-39(क) : समान न्याय एवं नि:शुल्क सहायता
(B) अनुच्छेद-40 : ग्राम पंचायतों का संगठन
(C) अनुच्छेद-44 : समान नागरिक संहिता
(D) अनुच्छेद-48 : न्यायपालिका का कार्यपालिका से पृथक्करण
उत्तर (D)
कार्यपालिका (Executive) उसे न्यायपालिका (Judiciary) का पृथक्करण (Separation) का उल्लेख अनुच्छेद-50 के अंतर्गत किया गया है।

18. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत "अखिल भारतीय सेवाओं" के गठन का प्रावधान किया गया है?
(A) अनुच्छेद-310
(B) अनुच्छेद-311
(C) अनुच्छेद-312
(D) अनुच्छेद-313
उत्तर (C)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-312 के अंतर्गत अखिल भारतीय सेवाओं (All India Services) के गठन का प्रावधान किया गया है।

19. भूमि-सुधार अधिनियमों को संवैधानिक संरक्षण प्रदान करने हेतु कब सम्मिलित किया गया था?
(A) 7वीं अनुसूची में
(B) 9वीं अनुसूची में
(C) 8वीं अनुसूची में
(D) 10वीं अनुसूची में
उत्तर (B)
प्रथम संविधान संशोधन अधिनियम, 1951 द्वारा संविधान में 9वीं अनुसूची को सम्मिलित किया गया। इसके द्वारा भूमि सुधार और जमींदारी उन्मूलन अधिनियमों को, संवैधानिक सुरक्षा प्रदान की गई है।

20. सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चयन करें।
     सूची-।         सूर्ची-॥
 (अनुसूचियाँ)    (विषय)
(A) चौथी    - 1. भूमि सुधार
(B) छठी     - 2. भाषाएँ
(C) आठवीं - 3. राज्य सभा
(D) नौवीं    - 4. जनजातीय क्षेत्र
कुट:
A B C D
(A) 3 4 2 1
(B) 1 3 2 4
(C) 1 2 3 4
(D) 4 3 2 1
उत्तर (A)
संविधान को चौथी अनुसूची में राज्य सभा में स्थानों का आवंटन, छठी अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम राज्यों के जनजाति क्षेत्रों का प्रशासन, आठवीं अनुसूची में 22 भाषाएँ, तथा नौवीं अनुसूची में भूमि सुधार से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख किया गया है।

21. नागरिकता से संबंधित प्रावधान संविधान के किस भाग में उल्लिखित है?
(A) भाग-1 में
(B) भाग-3 में
(C) भाग-2 में
(D) भाग-4 में
उत्तर (C)
भारतीय संविधान के भाग-2 के अन्तर्गत अनुच्छेद-5 से 11 तक नागरिकता (Citizenship) का उल्लेख किया गया है। भारतीय संविधान में नागरिकता का प्रावधान ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है।

22. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग और अध्याय संघ और राज्यों के मध्य विधायी सम्बंधों के विषय में सही है?
(A) भाग XI और अध्याय 1
(B) भाग XI और अध्याय 2
(C) भाग XII और अध्याय 1
(D) भाग XII और अध्याय 2
उत्तर (A)
भारतीय संविधान के भाग IX क अध्याय- 1, अनुच्छेद-245 से 255 तक संघ और राज्यों के बीच विधायी शक्तियों के वितरण (Distribution of Legislative Powers) जबकि अध्याय- 2 व अनुच्छेद 256 से 263 संघ व राज्यों के मध्य प्रशासनिक संबंधों के विषय में प्रावधान करता है।

23. भारतीय संविधान में शामिल हैं-
(A) 395 अनुच्छेद, 22 भाग एवं 12 अनुसूचियाँ
(B) 371 अनुच्छेद, 21 भाग एवं 11 अनुसूचियाँ
(C) 372 अनुच्छेद, 20 भाग एवं 7 अनुसूचियाँ
(D) 384 अनुच्छेद, 23 भाग एवं 8 अनुसूचियाँ
उत्तर (A)
भारत के मूल संविधान में 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियाँ तथा 22 भाग थे। विभिन्न संशोधनों के परिणामस्वरूप इसमें नये अनुच्छेद, अनुसूची तथा भाग जोड़े गए है। परन्तु अब संख्यांक निम्नवत है 395 अनुच्छेद, 22 भाग तथा 12 अनुसूचियाँ।

24. निम्नलिखित में से कौन सा विषय भारतीय संविधान की संघ सूची से सम्बंधित नहीं है?
(A) रक्षा
(B) वैदेशिक मामले
(C) रेलवे
(D) कृषि
उत्तर (D)
रक्षा, विदेशी मामले और रेलवे भारतीय सविधान के अन्तर्गत संघ सूची से सम्बंधित विषय है। जबकि कृषि राज्य सूची का विषय है।

Friend's 
आप मुझे मेरे Facebook Page - RAILWAY ADDA पर Follow कर सकते है और दोस्तो यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friend's के साथ Facebook, WhatsApp पर अवश्य Share करें। कृपया Comment के माध्यम से बताऐं कि यह Post आपको कैसी लगी और आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। Thanks You...

Post a Comment

0 Comments