भारतीय संविधान और राज्यव्यवस्था के विविध प्रश्न : भारतीय राज्यव्यवस्था (Miscellaneous Questions of Indian Polity and Constitution)
Hello,
दोस्तों आज का इस Post में आपको "भारत के संविधान और राज्यव्यवस्था के विविध प्रश्न : भारतीय राज्यव्यवस्था" (Miscellaneous Questions of Indian Polity and Constitution) से संबंधित है। ये सभी Most Important Question and Answer पिछली किसी न किसी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जा चुके है और आगे आने वाली RAILWAY/SSC/IAS/PCS/UPPSC/BSSC एवं अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ में इस प्रश्न के आने की पूरी-पूरी संभावना है तो आपसे निवेदन है कि इन सभी प्रश्नों को व्याख्या सहित पढ़िये जिससे आपको आसानी से अन्य सभी प्रश्न भी याद हो जाये। इसी तरह General Knowledge के सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न व्याख्या सहित उपलब्ध कराएंगे जो आपके लिए कारगर साबित होगी और हमें उम्मीद है कि यह आप के लिए बेहतर तैयारी करने में आपकी मदद करेगा।
19. फोर्थ एस्टेट (Fourth Estate) या चतुर्थ स्तंभ क्या है?
(A) क्रिकेट टीम का बारहवा खिलाड़ी
(B) रेल और हवाई जहाज के अतिरिक्त यातायात
(C) कृषि क्षेत्र की बड़ी सहकारी संस्था
(D) प्रेस (मीडिया)
उत्तर (D)
लोकतंत्र को पूरे विश्व में स्थापित करने में मीडिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। 18वीं शताब्दी के पश्चात विशेष रूप से अमेरिकी स्वतंत्रता आंदोलन फ्रांसीसी क्रांति एवं 19वीं शताब्दी में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के समय, मीडिया ने जनता तक पहुँचने और ज्ञान के साथ उन्हें सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लोकतांत्रिक देशों में विधायिका (Legislature), कार्यपालिका (Executive) एवं न्यायपालिका (Judiciary) के कार्यों पर नजर रखने एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के कारण मीडिया को लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ (Fourth Estate) के रूप में जाना जाता है।
20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक पंचशील का सिद्धांत नहीं है?
(A) गुटनिरपेक्षता।
(B) शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व।
(C) एक दूसरे की अखंडता एवं संप्रभुता का सम्मान।
(D) एक दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करना।
उत्तर (A)
पंचशील शब्द ऐतिहासिक बौद्ध अभिलेखों से लिया गया है, जो बौद्ध भिक्षुओं का व्यवहार निर्धारित करने वाले पाँच निषेध होते थे। मानव कल्याण तथा विश्व शांति के आदर्शों की स्थापना के लिए विभिन्न सामाजिक (Social), राजनीतिक (Political) एवं आर्थिक (Economic) व्यवस्था वाले देशों ने पंचशील (Panchsheel) सिद्धान्त को अपनाया है। इसके पाँच सिद्धान्त निम्न है- (i) एक दूसरे की अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करना, (ii) एक दूसरे पर आक्रमण न करना, (iii) एक दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करना, (iv) समान और परस्पर लाभकारी सम्बंध तथा (v) शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व।
21. निम्नलिखित में से संविधान सभा में कौन-सा दल शामिल नहीं था?
(A) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(B) मुस्लिम लीग
(C) साम्यवादी दल
(D) हिन्दू महासभा
उत्तर (D)
हिन्दू महासभा की स्थापना वर्ष 1915 में हुई थी। इस दल ने संविधान सभा में भाग नहीं लिया जबकि मुस्लिम लीग के सदस्यों ने संविधान सभा का बहिष्कार किया था।
22. सूची-। को सूची-॥ से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-। सूची-॥
(व्यक्ति) (पद)
(A) नगेन्द्र सिंह 1. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त
(B) अजीत नाथ राय 2. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के अध्यक्ष
(C) आर. के. त्रिवेदी 3. भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(D) अशोक देसाई 4. भारत के महान्यायवादी
कूट:
A B C D
(A) 2 3 1 4
(B) 1 2 3 4
(C) 2 4 1 3
(D) 4 3 2 1
उत्तर (A)
नगेन्द्र सिंह 1985 से 1988 तक अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice) के अध्यक्ष थे। अजीत नाथ राय 1973 मे 1977 तक भारत के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) थे। आर. के. त्रिवेदी 1982 से 1985 तक भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (Chief Election Commissioner) एवं अशोक देसाई 1996 से 1998 से भारत के महान्यायवादी (Attorney General of India) रहे थे।
23. निम्नलिखित में से किसको जून, 2009 में सृजित भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के प्रथम महानिदेशक नियुक्त किया गया था?
(A) मोंटेक सिंह आहलूवालिया
(B) नंदन नीलेकणि
(C) अशोक देसाई
(D) राम सेवक शर्मा
उत्तर (B)
नंदन नीलेकणि जून, 2009 में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) के प्रथम महानिदेशक नियुक्त किए गए थे। वर्तमान में इसके अध्यक्ष जे. सत्यनारायण हैं। मई 2018 तक लगभग 122 करोड़ लोगों का आधार कार्ड बनाया जा चुका है।
24. सूची-। को सूची-॥ से सुमेलित कीजिए और दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
सूची-। सूची-॥
(अधिकारी) (संस्थान)
(A) भारत का उपराष्ट्रपति 1. लोक लेखा समिति
(B) भारत का CAG 2. लोक सभा की बैठक
(C) राज्य का महाधिवक्ता 3. राज्य सभा
(D) भारत का महान्यायवादी 4. उच्च न्यायालय
कूटः
A B C D
(A) 3 1 4 2
(B) 1 2 3 4
(C) 2 3 1 4
(D) 4 3 2 1
उत्तर (A)
भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति (Ex-Officio Chairman) होता है। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पर संसद की लोक लेखा समिति जाँच करती है। राज्य का महाधिवक्ता, उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त होने की योग्यता रखता है। भारत का महान्यायवादी लोकसभा की बैठकों में भाग लेता है।
25. भारतीय प्रेस काउंसिल एक-
(A) वैधानिक संस्था है।
(B) सांविधिक एवं अर्द्ध न्यायिक निकाय है।
(C) न्यायिक संस्था है।
(D) परामर्शी संस्था है।
उत्तर (B)
भारतीय प्रेस काउंसिल (Press Council of India) एक सांविधिक एक अर्ध न्यायिक निकाय (Statutory and Quasi-Judicial Body) है जिसकी स्थापना 4 जुलाई, 1966 ई. में संसद से पारित एक अधिनियम के द्वारा की गई थी। इसके वर्तमान अध्यक्ष चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद है।
26. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मानव संसाधन विकास मंत्रालय का विभाग नहीं है?
(A) प्राथमिक शिक्षा और साक्षरता विभाग
(B) माध्यमिक शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग
(C) तकनीकी शिक्षा विभाग
(D) महिला और बाल विकास विभाग
उत्तर (D)
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (Ministry of Human Resource Development) के वर्तमान में 2 विभाग है- (i) स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग तथा (ii) उच्चतर शिक्षा विभाग। उच्चतर शिक्षा विभाग के अतर्गत विश्वविद्यालय और उच्चतर शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, उपविभाग के रूप में शामिल हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की स्थापना वर्ष 1985 में मानव संसाधनविकास मंत्रालय के अंतर्गत की गई थी। किन्तु 30 जनवरी, 2006 को इस विभाग को मंत्रालय का दर्जा दे दिया गया है। इसका उद्देश्य महिलाओं तथा बच्चों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है।
27. निम्नलिखित का सही कालानुक्रम है?
1. शिमला समझौता
2. भारत-सोवियत समझौता
3. फरक्का समझौता
4. ताशकंद समझौता
नीचे लिखे कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर दीजिए
(A) 4 2 1 3
(B) 3 2 1 4
(C) 2 3 4 1
(D) 1 2 3 4
उत्तर (A)
11 दिसंबर 1966 को भारत पाकिस्तान के मध्य ताशकंद समझौता, 9 अगस्त 1971 में शांति मैत्री एवं सहयोग के लिए ऐतिहासिक भारत-सोवियत समझौता, 2 जुलाई 1972 को भारत-पाकिस्तान के मध्य शिमला समझौता (Shimla Agreement) तथा वर्ष 1975 में भारत-बांग्लादेश के मध्य फरक्का बैराज समझौता हुआ था।
28. निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक समुलित नहीं है?
(A) एपिको आंदोलन- पी. हेगड़े
(B) चिपको आंदोलन- सुन्दरलाल बहुगुणा
(C) नर्मदा बचाओ आंदोलन- मेधा पाटकर
(D) शांत घाटी आंदोलन- बाबा आम्टे
उत्तर (D)
शांत घाटी आंदोलन (Silent Valley Movement) से सुगथा कुमारी सम्बधित थी। जबकि बाबा आमटे वन्य-जीव संरक्षण तथा नर्मदा बचाओ आंदोलन से जुड़े थे।
29. भारतीय संविधान में मान्यता प्राप्त भाषाओं की संख्या कितनी है?
(A) 12
(B) 13
(C) 14
(D) 22
उत्तर (D)
भाषाओं सम्बंधी प्रावधान का उल्लेख संविधान की आठवीं अनुसूची में किया गया है। मूल संविधान में कुल 14 भाषाएँ था परन्तु वर्तमान में इनकी संख्या 22 है। 21वे संविधान संशोधन अधिनियम, 1967 से सिंधी, 71वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 से कोंकणी, नेपाली और मणिपुरी एवं 92वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2003 के द्वारा बोडो डोगरी, संथाली एवं मैथिली को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया।
30. एशियाई विकास बैंक का इंडिया रेजिडेंट मिशन कहाँ अवस्थित है?
(A) मुम्बई में
(B) नई दिल्ली में
(C) कोलकाता में
(D) बंगलुरू में
उत्तर (B)
एशियाई विकास बैंक (Asian Development Bank) को स्थापना 19 दिसम्बर, 1966 को की गई थी। इसका मुख्यालय फिलीपींस की राजधानी मनीला में स्थित है। इसका इंडिया रेजिडेंट मिशन (India Resident Mission) नई दिल्ली में स्थित है।
31. निम्नलिखित में से कौन संविधानेत्तर संस्था है?
(A) संघ लोक सेवा आयोग
(B) वित्त आयोग
(C) नीति आयोग
(D) चुनाव आयोग
उत्तर (C)
संविधानेत्तर संस्था वे संस्थाएं होती हैं जिनका उल्लेख संविधान में नहीं किया गया है अर्थात जिसका गठन कार्यपालिका के द्वारा किया जाता है जैसे- राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission), नीति आयोग (NITI Aayog) एवं केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central Vigilance Commission) आदि। नीति आयोग का गठन 1 जनवरी 2015 को हुआ इसके पदेन अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं तथा वर्तमान में इसके उपाध्यक्ष राजीव कुमार है।
32. निम्नलिखित में से कौन किसी देश की सर्वप्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी थी?
(A) सिरिमाओ भंडारनायके
(B) मार्गरेट थैचर
(C) गोल्डा मीर
(D) इंदिरा गांधी
उत्तर (A)
वर्ष 1960 में सिरीमाओ भंडारनायके श्रीलंका की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनने के साथ ही विश्व के किसी भी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी थीं।
33. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सत्य नहीं है?
(A) पॉलिटिक्स इन इंडिया रजनी कोठारी का पथ प्रदर्शक शोध अध्ययन है।
(B) वित्त आयोग का गठन अनुच्छेद-280 के अंतर्गत किया जाता है।
(C) मैडम भीकाजी कामा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थी।
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर (C)
मैडम भीकाजी कामा जर्मनी के स्टुटगार्ट में 22 अगस्त, 1907 को हुई अंतर्राष्ट्रीय सोशलिस्ट कांग्रेस के सम्मेलन में तिरंगा फहराने के लिए प्रसिद्ध है। जबकि एनी बेसेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रथम महिला अध्यक्ष थी जिन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन की अध्यक्षता वर्ष 1917 में की थी।
34. निम्नलिखित में से कौन विश्व का नवीनतम राष्ट्र है?
(A) इरिट्रिया
(B) इथियोपिया
(C) कांगो गणराज्य
(D) दक्षिणी सूडान
उत्तर (D)
9 जुलाई, 2011 को सूडान से अलग होकर एक नवीनतम राष्ट्र दक्षिणी सूडान बना। जिसकी राजधानी जूबा (Juba) है। यह संयुक्त राष्ट्र संघ का 193वाँ देश है।
35. भारत सरकार को वरीयता क्रम में भारत के मुख्य न्यायाधीश के ऊपर कौन आता है?
(A) भारत का महान्यायवादी
(B) भूतपूर्व राष्ट्रपति
(C) राजदूत
(D) लोक सभा का अध्यक्ष
उत्तर (B)
भारत के मुख्य न्यायाधीश से ऊपर वरीयता क्रम इस प्रकार हैं- (i) राष्ट्रपति, (ii) उपराष्ट्रपति, (iii) प्रधानमंत्री, (iv) राज्यों के राज्यपाल (अपने राज्य में), (v) भूतपूर्व राष्ट्रपति तथा उप प्रधानमंत्री। इसके बाद (छठे स्थान पर) भारत का मुख्य न्यायाधीश एवं लोक सभा अध्यक्ष का स्थान आता है, जो वरीयता क्रम में समकक्ष (Equal) है।
36. केन्द्रीय कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण हेतु सिफारिश देने के लिए छठे वेतन आयोग के अध्यक्ष थे?
(A) ए. राधारमण
(B) बी. एन. श्रीकृष्ण
(C) आर. एच. ढोलकिया
(D) वेरणा मोइली
उत्तर (B)
छठे वेतन आयोग के अध्यक्ष बी. एन. श्रीकृष्ण थे जबकि 7वें वेतन आयोग (Pay commission) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ए. के. माथुर है।
Friend's
आप मुझे मेरे Facebook Page - RailwayAdda पर Follow कर सकते है और दोस्तो यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friend's के साथ Facebook, WhatsApp पर अवश्य Share करें। कृपया Comment के माध्यम से बताऐं कि यह Post आपको कैसी लगी और आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। Thanks You...
0 Comments
Hello Friend कृपया Post से Related ही Comment करे!