भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति - भारतीय राज्यव्यवस्था (President and Vice President of India - Indian Polity)- MCQ of Indian Politics / Indian Constitution
Hello,दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत करता हूँ आपका आज का यह Post भारत के राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति (President and Vice President of India) से संबंधित है जिसमे महत्वपूर्ण प्रश्नों को बताने का प्रयत्न किया, जो RAILWAY/SSC/IAS/PCS एवं अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है| इन अभी प्रश्नों को आप व्याख्या सहित ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे Comment Box हमें जरुर बताये की ये Post आपको कैसा लगा।
1. राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल के सदस्य होते है।
i. संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
ii. राज्य विधान मंडल के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य
iii. सभी राज्यों की विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
iv. दिल्ली और पुडुचेरी के विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य
कूटः
(A) केवल i, ii और iii
(B) केवल i और iii
(C) केवल i, ii और iv
(D) केवल i, iii और iv
उत्तर (D)
संविधान के अनुच्छेद-54 के अनुसार, राष्ट्रपति का निर्वाचन ऐसे निर्वाचक मण्डल (Electoral College) द्वारा किया जाएगा जिसमें-
(i) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य (Elected Member),
(ii) राज्यों की विधान सभाओं (Legislative Assemblies) के निर्वाचित सदस्य, तथा
(iii) दिल्ली और पुडुचेरी विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्य (70वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा जोड़ा गया) सम्मिलित होंगे।
2. भारतीय राष्ट्रपति के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. वह भारत का नागरिक हो।
2. वह 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो।
3. वह संसद का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो।
इनमें से-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 2
(D) केवल 1 और 3
उत्तर (C)
संविधान के अनुच्छेद-58(1) के अनुसार, कोई व्यक्ति राष्ट्रपति तभी निर्वाचित होगा, जब वह-
(i) भारत का नागरिक हो,
(ii) 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, तथा
(iii) लोकसभा का सदस्य निर्वाचित होने की योग्यता रखता हो।
3. भारत का राष्ट्रपति अपना त्याग-पत्र किसको संबोधित करके देता हैं?
(A) लोक सभा अध्यक्ष को
(B) उपराष्ट्रपति को
(C) प्रधानमंत्री को
(D) भारत के मुख्य न्यायाधीश को
उत्तर (B)
अनुच्छेद-56(1)(क) के अनुसार, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति (Vice President) को सम्बोधित करके अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना पद त्याग सकेगा। उपराष्ट्रपति इसकी सूचना तुरन्त लोकसभा अध्यक्ष (Speaker of the House of the people) को देगा। संविधान के अनुच्छेद-56(1) के अनुसार, राष्ट्रपति अपने पद ग्रहण की तारीख से पाँच वर्ष की अवधि तक अपना पद धारण करता है।
4. भारत के निम्नलिखित राष्ट्रपतियों में से कौन ट्रेड यूनियन आंदोलन से संबद्ध रहे है?
(A) वी.वी. गिरि
(B) डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद
(C) डॉ. जाकिर हुसैन
(D) डॉ. के. आर. नारायणन
उत्तर (A)
वी. वी. गिरि भारत के चौथे राष्ट्रपति थे। इनका कार्यकाल 1969 ई. से 1974 ई. तक था। वे अखिल भारतीय ट्रेड
यूनियन कांग्रेस (All India Trade Union Congress) के दो बार अध्यक्ष रहे थे। डॉ. जाकिर हुसैन तथा डॉ. फखरुद्दीन अली अहमद का निधन (Death) उनके कार्यकाल में ही हो गया था।
5. भारत सरकार का संवैधानिक अध्यक्ष कौन होता है?
(A) राष्ट्रपति
(B) प्रधानमंत्री
(C) भारत का मुख्य न्यायाधीश
(D) महान्यायवादी
उत्तर (A)
भारत सरकार का संवैधानिक अध्यक्ष राष्ट्रपति होता है। संविधान के अनुच्छेद-53(1) के अनुसार, संघ की कार्यपालिका शक्ति (Executive Power) राष्ट्रपति में निहित होगी और वह इसका प्रयोग संविधान के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थ (Subordinate) अधिकारियों के द्वारा करेगा। अनुच्छेद-53(2) के अनुसार, राष्ट्रपति संघ के सशस्त्र बलों का सर्वोच्च कमांडर होता है।
6. भारत के राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के संबंध में विवादों का समाधान कौन कर सकता है?
(A) भारत का महाधिवक्ता
(B) संसद
(C) सर्वोच्च न्यायालय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C)
संविधान के अनुच्छेद-71(1) के अन्तर्गत राष्ट्रपति (President) या उपराष्ट्रपति (Vice-President) के निर्वाचन (Election) से सम्बंधित सभी शंकाओं (Doubts) और विवादों (Disputes) का समाधान भारत का उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) करेगा और उसका निर्णय अंतिम होगा।
7. केन्द्र और राज्य के मध्य संसाधनों के वितरण के लिए सझाव देने हेतु राष्ट्रपति द्वारा किस निकाय का गठन किया जाता है?
(A) वित्त आयोग
(B) नीति आयोग
(C) कराधान जाँच आयोग
(D) राज्य वित्त आयोग
उत्तर (A)
संविधान के अनुच्छेद-280 के अंतर्गत प्रत्येक पाँच वर्ष की समाप्ति पर या उससे पूर्व राष्ट्रपति एक वित्त आयोग (Finance Commission) का गठन करेगा जिसमें एक अध्यक्ष और चार अन्य सदस्य होंगे। आयोग का कर्तव्य होगा कि वह- संघ तथा राज्यों के मध्य करों के शुद्ध आगमों (Net Proceeds of Taxes) के वितरण तथा भारत की संचित निधि (Consolidated Fund of India) से राज्यों को सहायता अनुदान किस आधार पर दिया जाए इसके सम्बंध में सुझाव देगा। राष्ट्रपति आयोग की सिफारिशों (Recommendations) को संसद के समक्ष रखवाएगा। 27 नवम्बर, 2017 को एन. के. सिंह की अध्यक्षता में 15वें वित्त आयोग का गठन किया गया है।
8. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है-
(A) संसद के सदस्यों द्वारा
(B) राज्यसभा के सदस्यों द्वारा
(C) संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
(D) संसद और विधानमंडल के सदस्यों द्वारा
उत्तर (A)
संविधान के अनुच्छेद-66(1) के अनुसार, उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सभी सदस्यों से मिलकर गठित होने वाले निर्वाचक मंडल (Electoral College) द्वारा आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति (Proportional Representation System) के अनुसार एकल संक्रमणीय मत (Single Transferable Vote) पद्धति द्वारा किया जाता है।
9. उपराष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष होता है-
(A) राज्यसभा
(B) लोक सभा का
(C) योजना आयोग का
(D) राष्ट्रीय विकास परिषद् का
उत्तर (A)
संविधान के अनुच्छेद-89(1) के अन्तर्गत भारत का उपराष्ट्रपति राज्यसभा (Council of States) का पदेन सभापति (Ex-officio Chairman) होगा। भारत में उपराष्ट्रपति के पद सम्बंधी प्रावधान अमेरिका के संविधान से लिया गया है।
10. राष्ट्रपति द्वारा लोकसभा के लिए एंग्लो-इंडियन समुदाय के कितने सदस्यों को मनोनीत किया जा सकता है?
(A) दो
(B) चार
(C) आठ
(D) राष्ट्रपति के विवेक पर आधारित है
उत्तर (A)
संविधान के अनुच्छेद-331 के अंतर्गत, यदि राष्ट्रपति की राय में लोकसभा में आंग्ल-भारतीय (Anglo-Indian) समुदाय का पर्याप्त प्रतिनिधित्व (Representation) नहीं है तो राष्ट्रपति, लोकसभा में उस समुदाय के दो सदस्यों को मनोनीत (Nominated) कर सकता है।
11. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है?
(A) भारत का मुख्यमन्त्री
(B) भारत का राष्ट्रपति
(C) संघ का विधि मन्त्री
(D) भारत का प्रधानमन्त्री
उत्तर (B)
संविधान के अनुच्छेद-76(1) के अनुसार, राष्ट्रपति, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त होने की योग्यता रखने वाले किसी व्यक्ति को भारत का महान्यायवादी (Attorney-General of India) नियुक्त कर सकता है। महान्यायवादी को भारत के राज्यक्षेत्र के सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार होगा। यह भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी (First Law Officer) होता है तथा इसके वेतन एवं भत्तों आदि का निर्धारण राष्ट्रपति द्वारा किया जाता है।
12. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है-
(A) विशेष रूप से गठित अधिकरण द्वारा
(B) उच्चतम न्यायालय द्वारा
(C) केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा
(D) संसद द्वारा
उत्तर (D)
संविधान के अनुच्छेद-61 के अनुसार, संविधान के अतिक्रमण (Violation of the Constitution) के आधार पर महाभियोग (Impeachment) चलाकर राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है। महाभियोग का प्रस्ताव (Proposal) संसद के किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है। परन्तु ऐसा प्रस्ताव लाने से पूर्व कम से कम 14 दिनों की लिखित सूचना राष्ट्रपति को देनी आवश्यक है। महाभियोग के लिए एक संकल्प (Resolution) प्रस्तुत करना होगा जिस पर उस सदन की कुल सदस्य संख्या के कम से कम एक-चौथाई सदस्यों के हस्ताक्षर हो और उसे उस सदन की कुल सदस्य संख्या के कम से कम दो-तिहाई बहुमत से पारित
किया गया हो।
13. निम्नलिखित में से किसे भारत के राष्ट्रपति के रूप में निर्विरोध चुना गया था?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(B) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(C) डॉ. एन. संजीव रेड्डी
(D) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
उत्तर (C)
डॉ. नीलम संजीव रेड्डी भारत के एकमात्र निर्विरोध (Unopposed) चुने जाने वाले राष्ट्रपति थे। इनका कार्यकाल वर्ष 1977 से 1982 तक था, वे भारत के छठे राष्ट्रपति थे।
14. निम्न में से भारत के वह राष्ट्रपति कौन थे जो दो बार राष्ट्रपति के पद पर रहे?
(A) एस. राधाकृष्णन
(B) के. आर नारायणन
(C) नीलम संजीव रेड्डी
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर (D)
भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एक मात्र व्यक्ति थे जो राष्ट्रपति पद के लिए 1952 से 1957 ई. तथा 1957 से 1962 ई. तक दो बार निर्वाचित हुए थे।
15. भारत का राष्ट्रपति किसका एक अभिन्न अंग है?
(A) संसद
(B) लोकसभा
(C) राज्यसभा
(D) मंत्रिपरिषद
उत्तर (A)
भारत का राष्ट्रपति संसद का एक अभिन्न अंग है। अनुच्छेद-79 के अनुसार, संघ के लिए एक संसद होगी जो राष्ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनेगी। जिसके नाम राज्य सभा (Council of States) और लोक सभा (House of the People) होंगे।
16. दो पूर्ण-अवधियों के लिए भारत के उपराष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(B) वी. वी. गिरि
(C) बी.डी. जूत्ती
(D) एम. हिदायतुल्ला
उत्तर (A)
डॉ. एस. राधाकृष्णन दो पूर्ण अवधियों 1952-1957 ई. तथा 1957-1962 ई. तक भारत के उपराष्ट्रपति थे तथा वे 1962-1967 ई. तक भारत के राष्ट्रपति भी थे। वे 1949-1952 ई. तक सोवियत संघ (रूस) में भारत के राजदूत (Ambassador) थे। वे वर्ष 1952 में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति (First Vice-President of India) बने एवं वर्ष 1954 में उन्हें भारत रत्न (भारत रत्न) से सम्मानित किया गया।
17. राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को मनोनीत किया जा सकता है?
(A) 16 सदस्यों को
(B) 10 सदस्यों को
(C) 12 सदस्यों को
(D) 14 सदस्यों को
उत्तर (D)
राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों के लिए कुल 14 सदस्यों को मनोनीत (Nominated) करता है। संविधान के अनुच्छेद-80(3) के अन्तर्गत राष्ट्रपति राज्यसभा के लिए 12 सदस्यों को मनोनीत करता है जो साहित्य, विज्ञान, कला, और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष ज्ञान या व्यावहारिक अनुभव रखते हो। अनुच्छेद-331 के तहत राष्ट्रपति लोकसभा में आंग्ल भारतीय समुदाय से 2 सदस्यों को मनोनीत करता है।
18. भारतीय संविधान के अनुसार, केंद्रीय मंत्री किसकी इच्छा पर अपने पद पर बना रह सकता है?
(A) भारत के राष्ट्रपति
(B) भारत के प्रधानमंत्री
(C) संसद
(D) सर्वोच्च न्यायालय
उत्तर (A)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-75(1) के अनुसार, प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर करेगा। जबकि अनुच्छेद-75(2) अनुसार संघ के मंत्री, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत (Pleasure) अपना पद धारण करते हैं अर्थात् राष्ट्रपति जब तक चाहे कोई केन्द्रीय मंत्री अपने पद पर बना रह सकता है। बशते वह संसद के किसी भी एक सदन का सदस्य हो अन्यथा 6 माह से अधिक दिनों तक वह मंत्री नहीं रह सकता है।
19. भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए निर्वाचन का आयोजन निम्नलिखित में से कौन करता है?
(A) भारत का उपराष्ट्रपति
(B) भारत का निर्वाचन आयोग
(C) भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
(D) भारत के अटॉर्नी जनरल
उत्तर (B)
संविधान के अनुच्छेद-324(1) के अनुसार, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के पदों तथा संसद और प्रत्येक राज्य विधान मण्डल के लिए निर्वाचनों (Elections) का आयोजन भारत के निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के द्वारा किया जाएगा।
20. राष्ट्रपति का अध्यादेश कितनी अवधि के लिए लागू रहता है?
(A) तीन माह
(B) छ: माह
(C) नी माह
(D) अनिश्चित काल के लिए
उत्तर (B)
अनुच्छेद-123 के अनुसार, राष्ट्रपति को अध्यादेश (Ordinance) जारी करने की शक्ति दी गई है। राष्ट्रपति इस शक्ति का प्रयोग उस समय करता है, जब संसद का कोई एक सदन अथवा दोनों सदन सत्र में न हों। यदि राष्ट्रपति को ऐसा विश्वास हो जाता है कि, ऐसी परिस्थितियों विद्यमान है जिससे तुरंत कार्रवाई करना आवश्यक हो गया है तो राष्ट्रपति, अध्यादेश जारी कर सकता है। राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश छ: माह के लिए लागू रहता है परंतु ससद के सत्र प्रारम्भ होने के 6 सप्ताह के अन्दर यदि अध्यादेश को स्वीकार करने वाला प्रस्ताव पारित हो जाता है तो वह अधिनियम बन जाता है।
0 Comments
Hello Friend कृपया Post से Related ही Comment करे!