भारतीय संविधान और राज्यव्यवस्था के विविध प्रश्न : भारतीय राज्यव्यवस्था (Miscellaneous Questions of Indian Polity and Constitution)
Hello,
दोस्तों आज का इस Post में आपको "भारत के संविधान और राज्यव्यवस्था के विविध प्रश्न : भारतीय राज्यव्यवस्था" (Miscellaneous Questions of Indian Polity and Constitution) से संबंधित है। ये सभी Most Important Question and Answer पिछली किसी न किसी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जा चुके है और आगे आने वाली RAILWAY/SSC/IAS/PCS/UPPSC/BSSC एवं अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ में इस प्रश्न के आने की पूरी-पूरी संभावना है तो आपसे निवेदन है कि इन सभी प्रश्नों को व्याख्या सहित पढ़िये जिससे आपको आसानी से अन्य सभी प्रश्न भी याद हो जाये। इसी तरह General Knowledge के सभी विषयों के महत्वपूर्ण प्रश्न व्याख्या सहित उपलब्ध कराएंगे जो आपके लिए कारगर साबित होगी और हमें उम्मीद है कि यह आप के लिए बेहतर तैयारी करने में आपकी मदद करेगा।
1. निम्न में से किसमें किसी भी प्रकार के आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं किया गया है?
(A) राज्य सभा
(B) राज्य विधान परिषद्
(C) A और B दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C)
भारत में विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान लोकसभा एवं राज्यों की विधान सभाओं में किया गया है किन्तु राज्यसभा और राज्य विधान परिषद में किसी भी जाति के लिए आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों को अनुच्छेद-330 में लोकसभा तथा अनुच्छेद-332 में राज्य विधान सभाओं के लिए उनकी जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण का उपबंध किया गया है। लोकसभा में अनुसूचित जातियों (Scheduled Castes) के लिए 84 एवं अनुसूचित जनजातियों (Scheduled Tribes) के लिए 47 स्थान आरक्षित (Reserve) किए गए हैं।
2. भारत में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल कब लागू किया गया था?
(A) 1962 ई. में
(B) 1978 ई. में
(C) 1966 ई. में
(D) 1987 ई. में
उत्तर (A)
भारत में अनुच्छेद-352 के आधार पर अब तक तीन बार- (i) वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के समय, (ii) वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के समय तथा (iii) वर्ष 1975 में आन्तरिक अशान्ति के आधार पर आपातकाल लागू किया गया। 44वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1978 के द्वारा आंतरिक अशांति (Internal Disturbance) के थान पर सशस्त्र विद्रोह (Armed Rebellion) शब्द की जोड़ा गया।
3. भारतीय संविधान का भाग- XVI किससे सम्बंधित है?
(A) प्रशासनिक अधिकरणों से
(B) अखिल भारतीय सेवाओं से
(C) वित्त आयोग से
(D) लोक सभा एवं राज्यों की विधान सभाओं में आंग्ल-भारतीय समुदाय का प्रतिनिधित्व से
उत्तर (D)
भारतीय संविधान के भाग- XVI में अनुच्छेद-330 से 342 तक के अंतर्गत कुछ वर्गों के सम्बंध में विशेष प्रावधान किए गए है। अनुच्छेद-331 में लोकसभा में आंग्ल-भारतीय समुदाय (Anglo Indian Community) का प्रतिनिधित्व एवं अनुच्छेद-333 में राज्यों की विधान सभाओं में आंग्ल-भारतीय समुदाय के प्रतिनिधित्व का उल्लेख किया गया है।
4. किसी जाति तथा जनजाति को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति घोषित करने हेतु, सक्षम संवैधानिक प्राधिकारी कौन है?
(A) भारत का राष्ट्रपति
(B) भारत का प्रधानमंत्री
(C) समाज कल्याण मंत्री
(D) अनुसूचित जनजाति आयोग का अध्यक्ष
उत्तर (A)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-341(1) एवं अनुच्छेद-342(1) के अंतर्गत राष्ट्रपति, किसी राज्य या संघ राज्यक्षेत्र के सम्बध में राज्यपाल से परामर्श के पश्चात उस राज्य या संघ राज्यक्षेत्र की किसी जाति को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के रूप में अधिसूचित (Notified) कर सकता है।
5. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई थी?
(A) 1944
(B) 1945
(C) 1946
(D) 1947
उत्तर (B)
संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) की स्थापना 24 अक्टूबर, 1945 को हुई थी। इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय कानूनो को सुविधाजनक बनाना है। जिससे अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा, आर्थिक विकास, सामाजिक प्रगति, मानवाधिकार और विश्व शांति जैसे लक्ष्यों की प्राप्ति हो सके।
6. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यों की संख्या कितनी है?
(A) 6 सदस्य
(B) 5 सदस्य
(C) 4 सदस्य
(D) 3 सदस्य
उत्तर (B)
संयुक्त राष्ट्र संघ के 6 अंगों में से सुरक्षा परिषद (Security Council) एक प्रमुख अंग है। इसका उद्देश्य अन्तर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। सुरक्षा परिषद के 15 सदस्य होते है, जिनमें 5 स्थायी सदस्य है- अमेरिका, फ्रांस, चीन, ब्रिटेन एवं रूस हैं तथा शेष 10 अस्थायी सदस्य दो वर्ष के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा चुने जाते हैं।
7. निम्नलिखित में से कौन संयुक्त राष्ट्रसंघ के प्रथम अफ्रीकी महासचिव रहे हैं?
(A) बान की मून
(B) जेवियर पेरिज डी कुईयार
(C) बुतरस बुतरस घाली
(D) यू थांट
उत्तर (C)
बुतरस बुतरस घाली (मिस्र), संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम अफ्रीकी महासचिव थे। इन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ के 6वे महासचिव के रूप में 1992 से 1996 ई. तक कार्य किया। संयुक्त राष्ट्र के वर्तमान महासचिव एंटोनियो गुटेरेश है जो पुर्तगाल के हैं, जिन्होने 1 जनवरी 2017 को अपना कार्यकाल सँभाला।
8. यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स में कुल कितने अनुच्छेद है?
(A) 29
(B) 25
(C) 30
(D) 32
उत्तर (C)
यूनिवर्सल डिक्लेरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स (Universal Declaration of Human Rights) अर्थात मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा में कुल 30 अनुच्छेद हैं। इसे संयुक्त राष्ट्र संघ ने 10 दिसम्बर, 1948 को अंगीकृत (Adopted) किया।
9. अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
(A) हेग
(B) न्यूयॉर्क
(C) जनेवा
(D) पेरिस
उतर (A)
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice) का मुख्यालय नीदरलैंड को हेग में स्थित है। इसकी स्थापना संयुक्त राष्ट्र घोषणा पत्र द्वारा 18 अप्रैल, 1946 में की गयी।
10. दलवीर भंडारी से पूर्व अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में निर्वाचित अन्य भारतीय न्यायमूर्ति कौन रहे है?
(A) एच. के. कानिया व बी. एन. राव
(B) जे. सी. शाह व ए. एन. राय
(C) बी. एन. राव व नगेन्द्र सिंह तथा आर. एन पाठक
(D) नगेन्द्र सिंह व ए. एन. राय
उत्तर (C)
अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के वर्तमान अध्यक्ष अब्दुलकवी अहमद यूसुफ है। अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में अब तक निर्वाचित भारतीय निम्न है- बी. एन. राव. (1952-53), नगेन्द्र सिंह (1973-88), आर. एन. पाठक (1989-91) तथा दलवीर भंडारी (2012 से वर्तमान तक) तथा इन्हें दूसरे कार्यकाल (2018 से 2027) के लिए पुनर्निर्वाचित (Reelected) किया गया है।
11. अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 10 दिसंबर को
(B) 30 जनवरी को
(C) 2 अक्टूबर को
(D) 23 मार्च को
उत्तर (C)
15 जून, 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (United Nations General Assembly) ने महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस (International Day of Non Violence) के रूप में घोषित किया। तभी से प्रति वर्ष 2 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है।
12. अध्यक्षीय शासन व्यवस्था का उदय सर्वप्रथम किस देश में हुआ?
(A) युगोस्लाविया
(B) मिस्र
(C) स्विट्जरलैंड
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर (D)
अध्यक्षीय शासन व्यवस्था (Presidential form of Government) का उदय सर्वप्रथम संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ। इसमें राष्ट्रपति, कार्यपालिका का वास्तविक अध्यक्ष होता है। उसका निर्वाचन जनता द्वारा प्रत्यक्ष रूप से किया जाता है तथा वह एक निश्चित कार्यकाल के लिए नियुक्त मुख्य कार्यपालक (Chief Executive) होता है। अमेरिकी शासन व्यवस्था में राष्ट्रपति आम नागरिकों में से अपने मंत्रियों का चुनाव करता है और मंत्री विधानमण्डल (Legislature) के सदस्य नहीं होते हैं। इस प्रकार अध्यक्षीय शासन व्यवस्था में कार्यपालिका को स्थायित्व (Stability) की, जबकि संसदीय व्यवस्था में कार्यपालिका के उत्तरदायित्व (Responsibility) की संकल्पना (Concept) पर अधिक बल दिया जाता है।
13. रूस की संसद (पार्लियामेंट) को क्या कहते हैं?
(A) फेडरल असेंबली
(B) राष्ट्रीय असेंबली
(C) कांग्रेस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A)
रूस की संसद का नाम फेडरल असेंबली (Federal Assembly) है। संसद के निम्न सदन (Lower House) को स्टेट ड्यूमा (Duma) तथा उच्च सदन (Upper House) को फेडरेशन काउंसिल (Federation Council) कहते है।
14. तास कहाँ की समाचार एजेंसी (News Agency) है?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) रूस
(D) ईरान
उत्तर (B)
पूर्व सोवियत संघ (रूस) की समाचार एजेंसी तास (TASS) थी। सोवियत संघ के विघटन के पश्चात इसे वर्ष 1992 में इनफॉर्मेशन टेलीग्राफ एजेंसी ऑफ रूस (ITAR) में सम्मिलित कर दिया गया। किन्तु वर्ष 2014 में इसका नाम पुनः तास (TASS) कर दिया गया है।
15. चीन की संसद का क्या नाम है?
(A) नेशनल असेम्बली
(B) नेशनल पीपुल्स कांग्रेस
(C) नेशनल पार्लियामेंट ऑफ चीन
(D) हाउस ऑफ डेमोक्रेसी ऑफ चीन
उत्तर (B)
चीनी जनवादी गणराज्य (People's Republic of China) को संसद को नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People's Cngress) के नाम से जाना जाता है। यह वर्तमान में 2980 सदस्यों के साथ विश्व की सबसे बड़ी संसद है। परंतु वास्तव में यह रबर स्टांप (Rubber Stamp) विधायिका (Legislature) है, जो चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के द्वारा लिए गए निर्णयों पर मुहर लगाती है।
16. जापान की संसद को क्या कहा जाता है?
(A) रिक्सडेग
(B) डाइट
(C) जनरल कोर्टस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B)
जापान की संसद (Parliament) को डाइट कहा जाता है। जबकि रिक्सडेग (Riksdag) स्वीडन तथा जनरल कोर्टस (General Courts) स्पेन की संसद है।
17. मोसाद क्या है?
(A) मौलवियों की समिति
(B) इजराइल की खुफिया एजेंसी
(C) ईरान की संसद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (B)
इजराइल की सरकारी खुफिया एजेंसी मोसाद (Mossad) है जिसकी स्थापना गोपनीय सूचना प्राप्त करने, गुप्त ऑपरेशन और आतंकवाद से लड़ने के लिए की गयी है।
18. वह प्रथम भारतीय प्रधानमंत्री जिन्होंने अफगानिस्तान की यात्रा की थी?
(A) जवाहरलाल नेहरू
(B) आई. के. गुजराल
(C) ए. बी. वाजपेयी
(D) मनमोहन सिंह
उत्तर (A)
सर्वप्रथम वर्ष 1959 में भारत के प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने अफगानिस्तान की यात्रा की थी। इसके पश्चात इंदिरा गांधी ने वर्ष 1976 में, मनमोहन सिंह ने अगस्त, 2005 एवं मई, 2011 में तथा वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अफगानिस्तान की यात्रा की।
Friend's
आप मुझे मेरे Facebook Page - RAILWAY ADDA पर Follow कर सकते है और दोस्तो यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने Friend's के साथ Facebook, WhatsApp पर अवश्य Share करें। कृपया Comment के माध्यम से बताऐं कि यह Post आपको कैसी लगी और आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा। Thanks You...
0 Comments
Hello Friend कृपया Post से Related ही Comment करे!