भारत की नागरिकता- भारतीय राज्यव्यवस्था (Indian Citizenship- Indian Polity)- MCQ of Indian Politics / Indian Constitution । Bharatiya Nagrikta
Hello,दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत करता हूँ आपका आज के इस Post में मैं आज इस Post में भारतीय नागरिकता से संबंधित सभी अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को संकलित किया, जो RAILWAY/SSC/IAS/PCS एवं अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के काफी महत्वपूर्ण है| इन अभी प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे Comment Box हमें जरुर बताये की ये Post आपको कैसा लगा ताकि आपके लिए इससे भी बेहतरीन प्रश्नों को आपके लिए उपलब्ध करू।
1. संविधान का कौन-सा भाग नागरिकता से संबंधित है?
(A) भाग-I
(B) भाग-II
(C) भाग-IV
(D) भाग-V
उत्तर (A)
भारतीय संविधान के भाग-II के अनुच्छेद 5 से 11 तक नागरिकता (Citizenship) का उल्लेख किया गया है। नागरिकता लोकतंत्रात्मक राज्य व्यवस्था के अपरिहार्य (Inescapable) सिद्धांत को कानूनी स्वरूप प्रदान करती है।
2. भारतीय संविधान निम्न में से कौन-सी नागरिकता प्रदान करता है?
(A) दोहरी नागरिकता
(B) एकल नागरिकता
(C) उपरोक्त दोनों
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर (B)
भारतीय संविधान एकल नागरिकता (Single Citizenship) का प्रावधान करता है। भारतीय संविधान में एकल नागरिकता का उपबंध ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है। पूर्व में जम्मू-कश्मीर भारत का एकमात्र राज्य था जिसके नागरिकों को दोहरी नागरिकता (Dual Citizenship) प्राप्त थी, वर्तमान में ऐसा नही हैं।
3. भारतीय संविधान किस आधार पर नागरिकता प्रदान करता है?
(A) जन्म के आधार पर
(B) निवास के आधार पर
(C) देशीकरण के आधार पर
(D) उपर्युक्त सभी के आधार पर
उत्तर (D)
भारतीय संविधान के अनुच्छेद-11 के अनुसार संसद को नागरिकता के संबंध में विधि बनाने की शक्ति प्रदान की गई है। जिसके अंतर्गत संसद द्वारा भारतीय नागरिकता अधिनियम, 1955 पारित किया गया। इस अधिनियम में वर्ष 1986, 1992, 2003, 2005 और 2015 में संशोधन किया गया। वर्तमान में भारतीय नागरिकता 5 प्रकार से प्राप्त की जा सकती है जैसे जन्म से, वंशानुगत, पंजीकरण, देशीयकरण और विदेशी भूमि के अधिग्रहण के आधार पर।
4. किस देश में दोहरी नागरिकता का सिद्धांत स्वीकार
किया गया है?
(A) भारत
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर (D)
संयुक्त राज्य अमेरिका में दोहरी नागरिकता (Dual Citizenship) का सिद्धांत स्वीकार किया गया है अमेरिका में शासन व्यवस्था का स्वरूप संघीय है। जिसके अन्तर्गत केन्द्र एवं प्रांतों की सरकारों के मध्य शक्तियों का स्पष्ट विभाजन किया गया है तथा केन्द्र एवं प्रांतों के द्वारा लोगों को अलग-अलग नागरिकता प्रदान की गई है।
5. निम्न में से किस स्थिति में किसी भारतीय नागरिक की, नागरिकता समाप्त हो सकती है?
(A) परित्याग करने पर
(B) पर्यावसन पर
(C) वंचित किए जाने पर
(D) उपरोक्त सभी से
उत्तर (D)
किसी भारतीय नागरिक की नागरिकता तीन प्रकार से समाप्त हो सकती है- (i) किसी अन्य देश की नागरिकता ग्रहण करने पर, (ii) नागरिकता का परित्याग करने पर, तथा (iii) सरकार द्वारा नागरिकता से वंचित करने पर।
6. संविधान के 26 नवंबर, 1949 को अंगीकृत किए जाने के साथ, संविधान के कौन से प्रावधान तुरंत लागू कर दिए गए?
(A) नागरिकता का प्रावधान
(B) चुनाव संबंधी प्रावधान
(C) अन्तरिम संसद संबंधी प्रावधान
(D) उपरोक्त सभी प्रावधान
उत्तर (D)
भारतीय संविधान की उद्देशिका मे उल्लेख किया गया है कि, 26 नवम्बर, 1949 को भारत के लोगों ने संविधान को अंगीकृत (Adopted), अधिनियमित (Unacted) और आत्मार्पित किया। इस दिन नागरिकता, चुनाव, अन्तरिम संसद अस्थायी और संकट-कालीन आदि उपबंधों को लागू कर दिया गया। जबकि संविधान के शेष उपबंध 26 जनवरी, 1950 को प्रभावी हुए।
0 Comments
Hello Friend कृपया Post से Related ही Comment करे!