संघ एवं उसके राज्य क्षेत्र- भारतीय राज्यव्यवस्था (Union and Territories- Indian Constitution)

संघ एवं उसके राज्य क्षेत्र- भारतीय राज्यव्यवस्था (Union and Territories- Indian Constitution)- MCQ of Indian Politics / Indian Constitution । Sangh aur Uske Rajy Kshetr

संघ-एवं-उसके-राज्य-क्षेत्र-भारतीय-राज्यव्यवस्था
Hello,
दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत करता हूँ आपका आज के इस Post में मैं आज इस Post में संघ एवं उसके राज्य क्षेत्र से संबंधित सभी अति महत्वपूर्ण प्रश्नों को संकलित किया, जो RAILWAY/SSC/IAS/PCS एवं अन्य सभी प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के काफी महत्वपूर्ण है| इन अभी प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़े और नीचे Comment Box हमें जरुर बताये की ये Post आपको कैसा लगा ताकि आपके लिए इससे भी बेहतरीन प्रश्नों को आपके लिए उपलब्ध करू।

1. संविधान के प्रथम अनुच्छेद के अनुसार, भारत है-
(A) राज्यों का समूह 
(B) राज्यों का संकुल
(C) राज्यों का परिसंघ
(D) राज्यों का संघ
उत्तर (D)
भारतीय संविधान के भाग-1 के अन्तर्गत अनुच्छेद-1 से 4 तक संघ और उसके राज्य क्षेत्र (Union and its Territory) का उल्लेख किया गया है। अनुच्छेद-1 के अनुसार, भारत अर्थात् इंडिया राज्यों का संघ (Union of States) होगा। भारत के राज्य क्षेत्रों में (i) राज्यों के राज्य क्षेत्र, (ii) संघ राज्य क्षेत्र, और (iii) ऐसे
अन्य राज्य क्षेत्र, जो अर्जित (Acquired) किए जाएँ सम्मिलित हैं।

2. भारत की देशी रियासतों के विलय में किन दो व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी?
(A) सरदार पटेल तथा जवाहरलाल नेहरू
(B) सरदार पटेल तथा वी.पी. मेनन
(C) सरदार पटेल तथा डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार पटेल तथा के. एम. मुंशी
उत्तरी (B)
स्वतंत्रता के पश्चात् लगभग 562 देशी रियासतों में से 559 रियासतों का भारत में विलय हो गया और अन्य 3 रियासतों हैदराबाद को पोलो ऑपरेशन (Polo Operation), जूनागढ़ को जनमत संग्रह (Referendum) तथा जम्मू और कश्मीर को विलय अधिपत्र के माध्यम से भारत में शामिल किया गया। देशी रियासतों का भारत में विलय को महत्वपूर्ण भूमिका के कारण पटेल को लौह पुरुष कहा जाता है तथा उन्हें भारत का बिस्मार्क भी कहा जाता है। इस कार्य में पटेल को वी.पी. मेनन का सहयोग प्राप्त हुआ।

3. भारत में संघ-राज्यों का प्रशासन किसके द्वारा किया जाता है?
(A) राष्ट्रपति द्वारा
(B) उपराज्यपाल द्वारा
(C) गृह मंत्री द्वारा
(D) प्रशासक द्वारा
उत्तर (A)
संविधान के अनुच्छेद-239(1) के अनुसार, संसद विधि द्वारा संघ-राज्य क्षेत्रों के प्रशासन की व्यवस्था कर सकती है। उसके अधीन संघ-राज्य क्षेत्रों का प्रशासन राष्ट्रपति स्वयं द्वारा नियुक्त प्रशासक (Administrator) के माध्यम से करेगा।

4. वर्ष 1948 में सरकार द्वारा भाषायी आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के विषय में जाँच हेतु नियुक्त प्रथम भाषायी प्रान्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
(A) न्यायाधीश वांचू
(B) एम. सी. महाजन
(C) एस. के. धर 
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C)
स्वतंत्रता के पश्चात् वर्ष 1947 में देशी रियासतों का एकीकरण अस्थायी व्यवस्था के आधार पर किया गया था, तथा देश के विभिन्न भागों में, विशेष रूप से दक्षिण भारत में मांग उठने लगी कि राज्यों का पुनर्गठन भाषा के आधार पर हो। जून, 1948 में सरकार ने एस.के. धर की अध्यक्षता में भाषायी प्रान्त आयोग (Linguistic Provinces Commission) की नियुक्ति की। आयोग ने सिफारिश की, कि राज्यों का पुनर्गठन भाषा के स्थान पर प्रशासनिक सुविधा के अनुसार किया जाना चाहिए। इससे अत्यधिक असंतोष फैल गया, परिणामस्वरूप दिसम्बर, 1948 में एक अन्य भाषायी प्रांत समिति का गठन किया गया। इसके सदस्य जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभभाई पटेल, पट्टाभि सीता रमैय्या थे, जिसे जे.वी.पी. समिति के नाम से भी जाना जाता है।

5. राज्य पुनर्गठन आयोग ने 1 नवंबर, 1956 को कितने राज्यों तथा कितने संघ राज्यों का गठन किया?
(A) 14 राज्य एवं 6 संघ राज्य
(B) 17 राज्य एवं 6 संघ राज्य
(C) 14 राज्य एवं 8 संघ राज्य
(D) 17 राज्य एवं 8 संघ राज्य
उत्तर (A)
स्वतन्त्रता पश्चात् नए राज्यों के गठन के लिए 1953 ई. में फजल अली की अध्यक्षता में एक राज्य पुनर्गठन आयोग (State Reorganisation Commission) का गठन हुआ। इस आयोग के दो अन्य सदस्य के. एम. पणिक्कर और एच. एन. कुंजरू थे। आयोग ने अपनी रिपोर्ट वर्ष 1955 प्रस्तुत की और राज्य पुनर्गठन लिए चार आधार बताए- (i) भाषायी व सांस्कृतिक एकरूपता, (ii) देश की एकता तथा अखंडता, (iii) वित्तीय एवं प्रशासनिक एकरूपता, तथा (iv) कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन। आयोग की अनुशंषाओ के आधार पर 7वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1956 के द्वारा राज्य पुनर्गठन की योजनाओं को क्रियान्वित किया गया। परिणामस्वरूप 1 नवंबर 1956 को 14 राज्यों एवं 6 केन्द्र शासित प्रदेशों गठन किया गया।

6. नए राज्य गठन की शक्ति किसमें निहित है?
(A) संसद में 
(B) राष्ट्रपति
(C) मंत्रिपरिषद में
(D) राज्य पुनर्गठन आयोग में
उत्तर (A)
संविधान के अनुच्छेद-3 के अनुसार, संसद को यह शक्ति प्राप्त है कि, वह नए राज्यों के निर्माण तथा वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन कर सकती है।

7. किस संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा प्रदान किया गया है?
(A) 67वाँ
(B) 69वाँ
(C) 68वाँ
(D) 70वाँ
उत्तर (B)
69वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1991 के तहत संविधान में अनुच्छेद-239(कक) एवं अनुच्छेद-239(कख) जोड़ा गया। इसके द्वारा देश राजधानी दिल्ली को संघ राज्य की श्रेणी में कायम रखते हुए इसके लिए एक विधान सभा (Legislative Assembly) और मंत्रिपरिषद् (Council of Ministers) का उपबंध किया गया है। संघ राज्य क्षेत्र दिल्ली अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (National Capital Territory Delhi: NCTD) नाम से जाना जाता है।

8. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई?
(A) 1 नवंबर, 2000 को
(B) 9 नवंबर, 2000 को
(C) 1 नवंबर, 2001 को 
(D) 15 नवंबर, 2000 को
उत्तर (A)
छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 1 नवंबर, 2000 को मध्य प्रदेश राज्य के दक्षिण-पूर्व भाग को पृथक करके की गई।

9. वर्तमान में भारत में कितने संघ शासित प्रदेश हैं?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
उत्तर (D)
भारत में कुल 9 संघ शासित प्रदेश (चण्डीगढ़, दिल्ली, दमन और दीव, दादरा और नगर हवेली, लक्षद्वीप, अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह तथा पुदुचेरी) है। दिल्ली, पुदुचेरी, अण्डमान और निकोबार द्वीपसमूह के प्रशासक (Administrator) को उप-राज्यपाल (Lieutenant Governor) तथा चण्डीगढ़ के प्रशासक
को मुख्य आयुक्त (Chief Commissioner ) कहा जाता है। वर्तमान में राज्यों की संख्या 28 है।

10. यदि भारतीय संघ मे एक नए राज्य का विभजन किया जाना है, तो संविधान की किस अनुसूची में संशोधन करना आवश्यक होगा?
(A) पाँचवीं अनुसूची 
(B) तीसरी अनुसूची
(C) दूसरी अनुसूची
(D) प्रथम अनुसूची
उत्तर (D)
संविधान की प्रथम अनुसूची में राज्यों एवं संघ राज्य क्षेत्रों के नाम तथा उनके अंतर्गत आने वाले राज्य क्षेत्रों का वर्णन किया गया है।

11. निम्न में से कौन एक भारत संघ का सहयोगी राज्य था जिसे बाद में भारतीय संघ का पूर्ण राज्य बनाया गया?
(A) अरुणाचल प्रदेश 
(B) सिक्किम
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर (B)
वर्ष 1947 में भारत द्वारा सिक्किम को संरक्षित राज्य का दर्जा दिया गया तथा सिक्किम के विदेशी, राजनीतिक एवं संचार संबंधी विषय भारत सरकार को सौंप दिए गए। 35वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1974 के द्वारा सिक्किम को संरक्षित राज्य का दर्जा समाप्त करके, उसे सहयोगी राज्य (Associate State) के रूप में शामिल किया गया। 36वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1975 द्वारा सिक्किम को पूर्ण राज्य का दर्जा प्रदान करते हुए,
भारत के 22वें राज्य के रूप में संविधान की प्रथम अनुसूची (First Schedule) में सम्मिलित किया गया।

12. एक नया राज्य बनाने में संवैधानिक संशोधन के लिए किस प्रकार का बहुमत चाहिए?
(A) साधारण
(B) दो-तिहाई
(C) तीन-चौथाई 
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A)
संसद साधारण बहुमत (Simple Majority) से किसी नए राज्य का गठन तथा वर्तमान राज्य के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन कर सकती है, परन्तु इसके लिए संबंधित विधेयक राष्ट्रपति की सिफारिश से ही संसद में प्रस्तुत किया जाएगा। संसद द्वारा अनुच्छेद-2 अथवा अनुच्छेद-3 के अंतर्गत बनाई गयी विधि, अनुच्छेद-368 के अंतर्गत संविधान में संशोधन करने वाली विधि नहीं समझी जाएगी। किन्तु सर्वोच्च न्यायालय (Supreme court) ने बेरुबारी मामले ( 1960 ई.) में कहाँ कि यदि किसी राज्य या उसके भू-भाग को किसी विदेशी राज्य को हस्तांतरित किया जाता है तो संसद साधारण
बहुमत के द्वारा ऐसा नहीं कर सकती है। इसके लिए अनुच्छेद-368 के अंतर्गत संविधान में संशोधन करना होगा।

13. भारतीय संघ के अंतर्गत किसी राज्य को शामिल करने की शक्ति किसे प्राप्त है?
(A) भारत के राष्ट्रपति को 
(B) प्रधानमंत्री को
(C) संसद को
(D) सर्वोच्च न्यायालय को
उत्तर (C)
भारतीय संघ में किसी राज्य को शामिल करने की शक्ति संसद को प्राप्त है। अनुच्छेद-2 के अनुसार, संसद विधि द्वारा नए राज्यों को भारतीय संघ में प्रवेश या उनकी स्थापना (Establishment) कर सकती है।

14. तेलंगाना राज्य के गठन के पश्चात् भारत में राज्यों की कुल संख्या कितनी हो गई थी?
(A) 27
(B) 28
(C) 29
(D) 30
उत्तर (C)
तेलंगाना राज्य के गठन के बाद भारत में राज्यों की संख्या 29 हो गई थी। इसका गठन 2 जून, 2014 को आंध्र प्रदेश पुनर्गठन 2014 (Andhra Pradesh Reorganisation Act 2014) द्वारा किया गया था। लेकिन वर्तमान में कुल 28 राज्य है।

15. भारत में निम्नलिखित राज्यों के निर्माण के सही कालानुक्रम की पहचान नीचे दिए गए कूट से कीजिए :
1. आंध्र प्रदेश
2. हिमाचल प्रदेश
3. हरियाणा
4. सिक्किम
कूट 
(A) 1, 2, 3, 4
(B) 1, 3, 2, 4
(C) 4, 3, 1, 2
(D) 3, 4, 1, 2
उत्तर (B)
भारत में राज्यों के गठन का क्रम निम्नवत है- (i) आंध्र प्रदेश 1 अक्टूबर, 1953, (ii) हरियाणा 1 नवंबर, 1966, (iii) हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी, 1971 तथा (iv) सिक्किम 16 मई, 1975 ।

16. निम्नलिखित राज्यों की स्थापना का सही आरोही क्रम है-
(A) नागालैंड, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश
(B) मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम
(C) अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, मेघालय
(D) सिक्किम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय
उत्तर (A)
राज्यों की स्थापना का क्रम निम्नवत है-(i) नागालैण्ड 1 दिसम्बर, 1963, (ii) मेघालय 21 जनवरी, 1972, (iii) सिक्किम 16 मई, 1975, तथा (iv) अरुणाचल प्रदेश 20 फरवरी, 1987 ।

17. भाषायी आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ?
(A) राजस्थान 
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश 
(D) कर्नाटक
उत्तर (B)
भाषायी आधार पर सर्वप्रथम आंध्र प्रदेश राज्य का गठन
किया गया। 16 दिसंबर, 1952 को 56 दिन की भूख हड़ताल के बाद पोट्टि श्रीरामुलु की मृत्यु हो गयी। इनकी मृत्यु के पश्चात् यहाँ व्यापक जन आंदोलन हुए, फलस्वरूप मद्रास प्रेसीडेंसी से तेलुगू भाषी क्षेत्र को अलग करके 1 अक्टूबर, 1953 को आंध्र प्रदेश राज्य का गठन किया गया।

18. लोक सभा में संघ राज्यक्षेत्रों के लिए कितनी सीटें आरक्षित है?
(A) 20
(B) 25
(C) 30
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (A)
संविधान के अनुच्छेद-81(1)(ख) के अनुसार, लोकसभा के लिए संघ राज्यक्षेत्रों से अधिकतम 20 सदस्य निर्वाचित हो सकते हैं। जम्मु-कश्मीर के अलग होने से पूर्व संघ राज्यक्षेत्रों की लोकसभा सीटों की संख्या 13 (दिल्ली-7, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह-1, चण्डीगढ़-1, दादरा नगर हवेली-1, दमन व दीव-1, लक्षद्वीप-1, तथा पुदुच्चेरी-1) है। जबकि राज्य सभा के लिए संघ राज्यक्षेत्रों से 4 सदस्य (दिल्ली-3 तथा पुदुच्चेरी-1) चुने जाते थे।


Post a Comment

0 Comments