भारतीय संसद - लोकसभा एवं राज्यसभा : भारतीय राज्यव्यवस्था (Indian Parliament - Lok Sabha and Rajya Sabha : Indian Polity) (Part-2)
Hello,
दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत करता हूँ आपका आजकल सभी आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में, भारतीय संसद - लोकसभा एवं राज्यसभा : भारतीय राज्यव्यवस्था (Indian Parliament - Lok Sabha and Rajya Sabha : Indian Polity) के बारे में सवाल पूछे जाते हैं। हम एसएससी और रेलवे परीक्षाओं की स्टेटिक जीके के महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करेेगे जो आगामी रेलवे NTPC, ग्रुप डी एवं अन्य परीक्षाओ के लिए महत्तवपूर्ण साबित होंगे! हमें उम्मीद है कि यह परीक्षा के लिए बेहतर तैयारी करने में आपकी मदद करेगा।
17. संसदीय सरकार की एक प्रमुख विशेषता क्या है?
(A) कार्यपालिका का निश्चित कार्यकाल होता है।
(B) कार्यपालिका लोगों के प्रति उत्तरदायी होती है।
(C) कार्यपालिका विधानमण्डल से अलग होती है।
(D) संसद के प्रति मन्त्रिपरिषद् सामूहिक रूप से उत्तरदायी होती है।
उत्तर (D)
सरकार की संसदीय व्यवस्था की कार्यपालिका और विधायिका के संबंधों के आधार पर संसदीय और अध्यक्षीय व्यवस्था में विभाजित किया जा सकता है। भारत में संसदीय शासन व्यवस्था इंग्लैंड के वेस्टमिंस्टर मॉडल पर आधारित है। भारत का राष्ट्रपति इंग्लैंड के राजा के समान कार्यपालिका का नाममात्र अध्यक्ष होता है। वास्तविक कार्यपालिका शक्ति जनता द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधियों से गठित मंत्रिपरिषद में निहित होती है। मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होती है। संसदीय शासन व्यवस्था में विधायिका का कार्यपालिका पर नियंत्रण होता है।
18. राज्यसभा का उपसभापति किसे चुना जाता है?
(A) किसी भी व्यक्ति जो राज्यसभा का सदस्य चुने जाने का पात्र हो
(B) किसी भी व्यक्ति को जो इस समय राज्यसभा का सदस्य हो
(C) संसद के किसी भी सदस्य को
(D) राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा में मनोनीत व्यक्ति को
उत्तर (B)
संविधान के अनुच्छेद-89(2) के अनुसार, राज्यसभा यथाशीघ्र (As Soon as May be), अपने किसी सदस्य को उपसभापति (Deputy Chairman) चुनें और जब उपसभापति का पद रिक्त हो, तो राज्यसभा किसी अन्य सदस्य को उपसभापति चुनेगी।
19. केंद्रीय विधानमंडल का अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(A) सच्चिदानंद सिन्हा
(B) जी.वी. मावलंकर
(C) विट्ठल भाई पटेल
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर (C)
केन्द्रीय विधानमंडल का गठन 1921 ई, में हुआ। 1925 ई. में विट्ठल भाई पटेल इसके प्रथम भारतीय अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। जबकि इसके प्रथम अध्यक्ष वर्ष 1921 ई. में फ्रेडरिक व्हाइट थे।
20. यदि संसद किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए कोई समिति नियुक्त करे तो उसे क्या कहते हैं?
(A) स्टैंडिंग समिति
(B) तदर्थ समिति
(C) संयुक्त समिति
(D) स्थायी समिति
उत्तर (B)
संसद द्वारा किसी विशिष्ट उद्देश्य के लिए जो समिति गठित की जाती है उसे स्थायी या तदर्थ समिति (Adhoc Committee) कहते हैं, ये समितियों दो प्रकार की होती हैं- (i) प्रवर या संयुक्त प्रवर समिति का गठन किसी विशेष विधेयक पर विचार करने के लिए किया जाता है तथा (ii) जाँच समिति का गठन किसी विशिष्ट मामलों की जांच करने के लिए किया जाता है जैसे- स्टॉक मार्केट घोटाला तथा बोफोर्स तोप आदि जब इन समितियों के गठन का उद्देश्य पूर्ण हो जाता है तो ये अपना प्रतिवेदन संसद में प्रस्तुत कर देती है तताश्चात् इनका अस्तित्व स्वतः हो समाप्त हो जाता है।
21. निम्न में से कौन-सा प्रस्ताव संघीय बजट से सम्बंधित है?
(A) स्थगन प्रस्ताव
(B) निन्दा प्रस्ताव
(C) कटौती प्रस्ताव
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर (C)
कटौती प्रस्ताव (Cut Motion) संघीय बजट से सम्बंधित है। यह प्रस्ताव विपक्ष द्वारा सरकार की अनुदान की मांगों में कटौती के उद्देश्य से लोकसभा में प्रस्तुत किया जाता है यह तीन प्रकार की होती है-(i) नीतिगत कटौती (Policy Cut), (ii) आर्थिक कटती (Economic Cut), तथा (iii) सांकेतिक कटौती (Token Cut)।
22. लोक सभा की कार्यवाही आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति (कोरम) क्या है?
(A) 1/6वाँ भाग
(B) 1/8वाँ भाग
(C) 1/10वाँ भाग
(D) 1/5वाँ भाग
उत्तर (C)
संविधान के अनुच्छेद-100(3) के अनुसार, संसद के प्रत्येक सदन की कार्यवाही (Proceeding) आयोजित करने के लिए गणपूर्ति (Quorum) उस सदन की कुल सदस्य संख्या का 1/10वाँ भाग होगी अर्थात् राज्यसभा में 25 एवं लोकसभा में 55 होगी। यदि किसी भी सदन में अपेक्षित गणपूर्ति नहीं है तो सदन का अध्यक्ष या सभापति सदन को स्थगित कर सकता है या अधिवेशन को तब तक के लिए निलम्बित कर सकता है जब तक गणपूर्ति नहीं हो जाती है।
23. निम्नलिखित में से कौन-सा अनुच्छेद संसद को राज्य सूची के विषय पर कानून बनाने का अधिकार देता है?
(A) अनुच्छेद-115
(B) अनुच्छेद-183
(C) अनुच्छेद-221
(D) अनुच्छेद-249
उत्तर (D)
संविधान का अनुच्छेद-249 संसद को राज्य सूची (State List) के विषयों पर विधि बनाने का अधिकार देता है। यदि राज्य सभा अपने उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के दो तिहाई बहुमत से यह प्रस्ताव पारित कर दे कि राज्य सूची का कोई विषय राष्ट्रीय महत्व का है, तो संसद उस पर विधि बना सकती है।
24. भारत के संसदीय शासन व्यवस्था में दो अस्थायी सदनों के नाम बताइए-
(A) राज्यसभा और राज्यों की विधान सभाएँ
(B) लोकसभा और राज्यों की विधान परिषद्
(C) राज्यसभा और राज्यों की विधान परिषद्
(D) लोकसभा और राज्यों की विधान सभाएँ
उत्तर (D)
भारत के संसदीय शासन व्यवस्था में दो अस्थायी सदनों के नाम लोकसभा एवं विधानसभा हैं। भारत में संसदीय शासन व्यवस्था ब्रिटेन से ली गई है तथा यह केन्द्र एक राज्यों दोनों पर समान रूप से लागू होती है। मंत्रिपरिषद केंद्र में लोकसभा के एवं राज्यों में विधान सभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी (Collectively Responsible) होती है। इन दोनों सदन का कार्यकाल उनकी प्रथम बैठक की तारीख से 5 वर्ष तक होता है। 5 वर्ष की अवधि की समाप्ति होते ही लोकसभा एवं विधानसभा को भंग (Dissolve) कर दिया जाता है। जबकि राज्यसभा एवं विधान परिषद स्थायी सदन हैं।
25. एक वर्ष में संसद की कम से कम कितनी बैठकें आवश्यक है?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार
उत्तर (B)
संविधान के अनुच्छेद-85 के अनुसार, राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों को अधिवेशन के आहुत करेगा, किन्तु उसके एक सत्र की अन्तिम बैठक (Last Sitting) तथा अगले सन्न की प्रथम बैठक (First Sitting) के बीच 6 माह से अधिक का अंतराल नहीं होना चाहिए अर्थात एक वर्ष में कम से कम दो सत्रों का आयोजन किया जाना आवश्यक है। भारत की संसदीय परंपरा में एक वर्ष में सामान्य: तीन सत्रों का आयोजन किया जाता है जो निम्नवत हैं- बजट सत्र (फरवरी से मई), मानसून सत्र (जुलाई से सितम्बर) और शीतकालीन सत्र (नवम्बर से दिसम्बर)।
26. भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी व्यय नहीं किया जा सकता?
(A) संसद
(B) प्रधानमंत्री
(C) राष्ट्रपति
(D) उच्चतम न्यायालय
उत्तर (A)
भारत में संसद की अनुमति के बिना कोई भी सरकारी व्यय नहीं किया जा सकता है। विनियोग विधेयक (Appropriation Bills) का उल्लेख अनुच्छेद-114(1) में किया गया है इसके अनुसार, भारत की संचित निधि (Consolidated fund of India) में से कोई धन, संसद द्वारा विधि के प्राधिकार के बिना नहीं निकाला जा सकता है इसके लिए लोकसभा में एक विधेयक पारित किया जाता है। जिसमें लोकसभा द्वारा स्वीकृत अनुदानों की सभी माँगें तथा संचित निधि पर भारित व्यय (Charged Expenditure) सम्मिलित होते हैं ।
27. करों और सरकारी कार्यों के निर्वाह से केन्द्र सरकार को प्राप्त सम्पूर्ण राज्य किस निधि में रखा जाता है?
(A) भारत की आकस्मिकता निधि
(B) लोक लेखा निधि
(C) भारत की संचित निधि
(D) निक्षेप और ग्राम निधि
उत्तर (C)
भारत की संचित निधि (Consolidated Fund of India) का उल्लेख संविधान के अनुच्छेद-266 के अंतर्गत किया गया है। आकस्मिकता निधि एवं राज्यों के लिए धन के आवंटन (Allocation) के अतिरिक्त, भारत सरकार का राजस्व (Revenue) या उसके द्वारा लिए गए करों आदि से जो भी धन प्राप्त होगा, उसे एक संचित निधि बनेगी, जिसे भारत की संचित निधि के नाम से जाना जाएगा। विधि के प्राधिकार के बिना संचित निधि से कोई-धन नहीं निकाला जा सकता है।
28. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सत्य है?
(A) धन विधेयक राज्यसभा में प्रस्तावित किया जाता है।
(B) धन विधेयक संसद के दोनों सदनों में से किसी में भी प्रस्तावित किया जा सकता है।
(C) धन विधेयक लोकसभा में प्रस्तावित नहीं किया जा सकता है।
(D) धन विधेयक केवल लोक सभा में प्रस्तावित किया जाता है।
उत्तर (D)
संविधान के अनुच्छेद-109(1) के अनुसार, धन विधेयक (Money Bill) राज्यसभा में प्रस्तावित (Introduced) नहीं किया जा सकता है। धन विधेयक राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति के पश्चात् ही केवल लोकसभा में प्रस्तावित किया जा सकता है। लोकसभा द्वारा धन विधेयक को पारित करने के पश्चात राज्यसभा को उसकी सिफारिशों के लिए भेजा जाता है। राज्य सभा विधेयक की प्राप्ति की तारीख से 14 दिन की अवधि के अन्दर अपनी सिफारिशों सहित (यदि कोई हो तो) लोक सभा को लौटा देती है। लोकसभा, राज्यसभा की किसी एक या सभी सिफारिशों को स्वीकार या अस्वीकार कर सकती है।
29. निम्नलिखित में से कौन-सा एक व्यय भारत की संचित निधि पर भारित नहीं होता है?
(A) भारत के मुख्य न्यायाधीश के वेतन और भत्ते
(B) भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के वेतन और भत्ते
(C) भारत के प्रधानमन्त्री के वेतन और भत्ते
(D) संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के वेतन और भत्ते
उत्तर (C)
संविधान के अनुच्छेद-112(3) के अनुसार, भारत की संचित निधि पर भारित व्यय (Charged Expenditure) होगा- राष्ट्रपति, राज्यसभा के सभापति और उपसभापति तथा लोकसभा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों तथा भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक के वेतन एवं भते। जबकि भारत के प्रधानमंत्री के वेतन एवं भत्ते संसद विधि द्वारा निर्धारित करती है।
30. संसद अन्तर्राष्ट्रीय संधियों को भारत के किसी भाग या सम्पूर्ण भारत में लागू करने के लिए कोई भी कानून बना सकती है।
(A) सभी राज्यों की सहमति से
(B) बहुसंख्य राज्यों की सहमति से
(C) सम्बंधित राज्यों की सहमति से
(D) बिना किसी राज्य की सहमति से
उत्तर (D)
संविधान के अनुच्छेद-253 के अन्तर्गत संसद को किसी अन्य देश के साथ संधि या करार (Treaty or Agreement) अथवा किसी अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन, संगठन या निकाय में किए गए किसी संधि या करार के कार्यान्वयन (Implementation) के लिए भारत के सम्पूर्ण राज्यक्षेत्र या उसके किसी भाग के लिए बिना किसी राज्य की सहमति से कोई भी विधि बना सकती है।
31. संसदीय व्यवस्था में शून्यकाल किस देश की देन है?
(A) भारत की
(B) अमेरिका की
(C) ब्रिटेन की
(D) स्विट्जरलैंड की
उत्तर (A)
संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल के ठीक बाद 12 बजे से प्रारंभ होने के कारण इसे शून्यकाल (Zero Hour) के नाम से जाना जाता है। इसमें कोई संसद सदस्य बिना किसी पूर्व सूचना के लोक महत्व का कोई भी प्रश्न उठा सकता है। शून्यकाल को वर्ष 1962 में भारतीय संसदीय प्रक्रिया में सम्मिलित किया गया।
32. लोकसभा का पहला आम चुनाव कब हुआ था?
(A) 1949 में
(B) 1952 में
(C) 1950 में
(D) 1954 में
उत्तर (B)
लोकसभा का प्रथम आम चुनाव (First General Election) 25 अक्टूबर, 1951 से 21 फरवरी, 1952 तक लगभग 4 माह तक चला था। इसमें 489 स्थानों के लिए चुनाव हुए। जी. वी. मावलंकर लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष चुने गए।
33. प्रोटेम स्पीकर सामान्यत: किसे नियुक्त किया जाता है?
(A) पिछली लोकसभा के अध्यक्ष को
(B) पिछली लोकसभा के उपाध्यक्ष को
(C) नवनिर्वाचित लोकसभा के वरिष्ठ सदस्यों में से
किसी एक को
(D) पिछली लोकसभा के विपक्ष के नेता को
उत्तर (C)
प्रोटेम स्पीकर सामान्यतः नवनिर्वाचित लोकसभा के परिणाम सदस्यों में से ही किसी एक को राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है। तत्पश्चात प्रोटेम स्पीकर द्वारा लोकसभा के सदस्यों को शपथ दिलायी जाती है और लोकसभा के सदस्यों में से ही किसी एक सदस्य को लोकसभा का अध्यक्ष चुन लिया जाता है उसके पश्चात स्वतः ही प्रोटेम स्पीकर का पद समाप्त हो जाता है।
0 Comments
Hello Friend कृपया Post से Related ही Comment करे!